गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला थाने की पुलिस ने डेली सब्जी मार्केट टंगरा के 66 सब्जी दुकानों से ताला तोड़कर टमाटर, अदरक सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू चोरी करने के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक युवक नाबालिग है. जबकि दूसरा युवक मुरली बगीचा निवासी कृष्ण कुमार (19 वर्ष) है. वहीं, पुलिस ने इन दोनों चोरों की निशानदेही पर तीन इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कुल विभिन्न वजनों के 80 बाट, 10 किलो अदरक और 25 किलो टमाटर बरामद किया है. बता दें कि गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने 24 घंटे के अंदर अदरक, टमाटर की चोरी मामले का उद्भेदन किया है.
एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि टंगरा सब्जी मार्केट में हुई चोरी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. जिसमें सबसे पहले मुरली बगीचा निवासी कृष्ण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने नाबालिग साथी की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी उसके घर से लाकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर उपरोक्त समानों की बरामदगी की गयी. मौके पर इंस्पेक्टर सह थानेदार मनोज कुमार, एसआइ विवेक चौधरी, एएसआइ इमानुएल कोंगाड़ी, एसआई खुशबू वर्मा, एसआइ दिलीप टुडू, आरक्षी सुनील कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
ऐसे हुई चोरी की घटना
गुमला शहर में शुक्रवार की रात को चोरी की अजीब घटना घटी थी. चोरों ने अदरक व टमाटर की चोरी कर ली थी. 66 सब्जी दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. अभी गुमला में अदरक 400 रुपये व टमाटर 200 रुपये किलो बिक रहे हैं. इसलिए चोरों ने जब महंगे समान व नकद राशि नहीं मिली, तो टमाटर व अदरक की चोरी कर ली थी. घटना के बाद दुकानदारों ने शनिवार को डेली मार्केट की दुकान को बंद रखा था. घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी पहुंचे थे. दुकानदारों के साथ शिकायत लेकर थाना गये थे. इधर, जैसे ही घटना की सूचना थाना प्रभारी मनोज कुमार को हुई थी. वे डेली मार्केट पहुंचकर मामले की जांच किये. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. इसके बाद चोरों का सुराग मिला था.
इन दुकानदारों में हुई थी चोरी
पूनम देवी का सब्जी तौलने वाला पांच हजार रुपये की लागत का इलेक्ट्रीक मशीन, बाट, तराजू, इसी प्रकार क्रमश: शीला देवी का बटखरा, तराजू व सब्जी, सीता देवी का चार हजार रुपये लागत का टमाटर व दो हजार रुपये नकद, प्रभा देवी का तिरपाल व पांच हजार रुपये, फूलमनी देवी का बैट्री, बटखरा, अनिता देवी का बटखारा, कलावती का आलू, टमाटर, बटखारा, लक्ष्मी देवी का छह हजार रुपये लागत का इलेक्ट्रीक मशीन, बटखारा, पांच सौ नकद, प्रमिला देवी का बटखरा, सब्जी व तिरपाल, मुनेश्वरी देवी का तीन हजार रुपये का इलेक्ट्रीक मशीन, सत्यवती देवी का नौ हजार रुपये लागत का इलेक्ट्रीक मशीन, जितनी देवी का 1500 रुपये का खुदरा व बैट्री, पानपति देवी का बैंट्री, 10 केजी टमाटर व एक हजार रुपये नकद, सुधा देवी का तीन केजी आदि, बैट्री, टमाटर व चार-पांच सौ रुपये का चेंज पैसा, संध्या देवी का बैंट्री, बटखारा व लोन में जमा करने के लिये रखा गया तीन हजार रुपये, सूरजमुखी का बटखारा, राधा देवी का बटखारा, तेतरी देवी का पांच हजार रुपये, बटखारा व सब्जी, गायत्री देवी का बटखरा, बैट्री लाइट, 13 सौ नकद, संगीता देवी का बैट्री, चेंज पैसा व टमाटर, सुभाषणी देवी का 16 सौ रुपये नकद व बटखारा, सूरज कुमार महतो का पांच हजार लागत का इलेक्ट्रीक मशीन, अनुज कुमार प्रजापति व छोटू साहू का इलेक्ट्रीक मशीन चोरी हुआ है. इसके अलावा अन्य दुकानदारों के यहां चोरी हुई थी.