शैक्षणिक उपलब्धियों व योजनाओं की ली जानकारी

तीन दिवसीय शैक्षणिक पायलट अध्ययन के लिए गुमला पहुंची नीति आयोग की टीम

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:00 PM

गुमला. गुमला जिले में शैक्षणिक पायलट अध्ययन के लिए नीति आयोग भारत सरकार की चार सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को गुमला पहुंची. टीम में नीति आयोग के संयुक्त निदेशक संजय साहू, कंसल्टेंट आकृति कुमार, विधि यादव व अभिषेक आनंद शामिल हैं. पहले दिन टीम के सदस्यों को जिला समाहरणालय के सभागार में परियोजना निदेशक आइटीडीए के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दी. इसके बाद टीम ने घाघरा में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) का दौरा किया, जहां विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार शुक्ला ने टीम को विद्यालय की शैक्षणिक संरचना व पीएम श्री योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी. संयुक्त निदेशक ने संजय साहू ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की. साथ ही विद्यालय में पुस्तकालय, साइंस लैब, बायो लैब, हेल्थ डिस्पेंसरी, हॉस्टल, खेल सुविधाएं, पेयजल व शौचालय आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस प्लस टू उवि का दौरा किया, जहां संयुक्त निदेशक संजय साहू ने विद्यालय की कक्षाओं, आइसीटी लैब, स्मार्ट क्लास व व्यावसायिक ट्रेड का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए बैठने के लिए कक्षाओं की कमी पायी. संयुक्त निदेशक ने व्यावसायिक शिक्षा के तहत संचालित ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेड कक्षा का निरीक्षण किया और उसे रोजगार के लिए उपयोगी बताते हुए सराहना की. मौके पर टीम ने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर प्रेरित किया. घाघरा के बाद टीम ने जिला मुख्यालय गुमला स्थित जिला विज्ञान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान संयुक्त निदेशक ने विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे इस उत्कृष्ट प्रयोग की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version