लोगों से गुलजार रहे पर्यटक स्थल

आतिशबाजी व मौज-मस्ती के साथ हुआ नये साल का स्वागत, हैप्पी न्यू इयर से गूंजा गुमला

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:42 PM

गुमला. गुमला जिले में नववर्ष का स्वागत धूम-धड़ाका व आतिशबाजी के साथ हुई. नये साल की खुमारी में लोगों ने नदी के किनारे, पहाड़ की कंदराओं व जंगलों के बीच पहुंच कर नववर्ष का सेलिब्रेशन किया. लोगों ने अपने मनपसंद के स्वादिष्ट पकवान बनाये और मिल बैठ कर खाये. सुबह में ठंड थी, परंतु नववर्ष की खुशी में ठंड फीकी रही. नागपुरी, भोजपुरी व फिल्मी गीतों के धुन पर युवक-युवतियां खूब नाचे. नववर्ष का पूरा माहौल खुशनुमा था. जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल नागफेनी, पालकोट के पंपापुर, गोबरसिल्ली, सुंदरीडीह, बसिया के बाघमुंडा, डुमरी के टांगीनाथ धाम, घाघरा के देवाकीधाम, सिसई के डोइसागढ़, रायडीह के हीरादह, गुमला के आंजन, सारू पहाड़, बरिसा टोंगरी समेत मरदा नदी, शंख नदी, दक्षिणी कोयल नदी, लावा लदी, बासा नदी, खटवा नदी व डैम के किनारे लोगों ने पिकनिक मनाया. पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार था. इससे पहले बुधवार की रात 12 बजते ही नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लोगों ने सुविधा के अनुसार नववर्ष की बधाई दी. रात 12 बजे के बाद से सभी के मोबाइल व्यस्त हो गये थे. कोई मैसेज के जरिये तो कोई फोन करके हैप्पी न्यू ईयर बोल रहे थे. सबसे ज्यादा व्हाटसऐप के माध्यम से नववर्ष की बधाई दी गयी.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. महिला पुलिस फोर्स भी तैनात किये गये थे. खासकर नागफेनी, मसरिया डैम, बाघमुंडा, हीरादह, मरदा नदी के समीप पुलिस फोर्स की सख्त नजर थी. नववर्ष होने के कारण पुलिस के जवानों ने भी पिकनिक स्पॉट पर पकवान का मजा लिये. इसके अलावा पुलिस के जवान मोटर साइकिल से गश्ती करते नजर आये. चैनपुर अनुमंडल के एसडीपीओ ललिता मीणा ने कहा कि जिले के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version