प्रतिनिधि, गुमला गुमला सदर थाना के कसीरा पंचायत स्थित पतिया गांव निवासी धान व्यापारी सुनील साहू के बैंक खाता से साइबर अपराधियों द्वारा एक लाख 60 हजार पांच सौ रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी ने गुमला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके मोबाइल नंबर में एक फोन आया. जिसमें साइबर अपराधी ने खुद को फौज का आदमी बताते हुए कहा कि मेरा स्कूल का काम पतिया में चल रहा है. जहां आपको सीमेंट गिराना है. इसके लिये मैं आपके नंबर में पेमेंट कर देता हूं. आप के पास एक ओटीपी आयेगा तो, आप उस ओटीपी को मुझे बता दीजिए. जिसके बाद सुनील साहू को शक होने के बाद उसने उसका फोन काट दिया. इधर 17 दिसंबर को उसे एक नये नंबर से फोन आया और उसे बातों में उलझा कर उसके बैंक खाता की जानकारी ले ली. इसके बाद से सुनील का सिम कार्ड बंद हो गया. जब वह गुरुवार की सुबह अपने बैंक पहुंचा. तब जाकर उसे जानकारी हुआ कि उसके खाता से एक लाख 60 हजार पांच सौ रुपये ठगी हो गयी है. जिसके बाद सुनील ने तुरंत अपना खाता फ्रीज करवाया और थाना पहुंच कर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई व अपने पैसे की रिकवरी की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है