16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव

गुमला.

विधानसभा चुनाव 2024 के तहत गुमला जिला अंतर्गत 67- सिसई, 68- गुमला व 69- बिशुनपुर विधानसभा में बीते 13 नवंबर को हुए मतदान के मतगणना कार्य को सुचारू व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया है. प्रशिक्षण के लिए महिला महाविद्यालय गुमला को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है, जहां पहले दिन आरओ, एआरओव काउंटिंग ट्रेनर ने सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक सभी इटीपीबीएस काउंटिंग व पीबी काउंटिंग कर्मियों को माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ प्रशिक्षण दिया गया. 20 नंबर को प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक आरओ टेबल काउंटिंग कर्मियों और द्वितीय सत्र में अपराह्न दो बजे से इवीएम काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक रिसिलिंग कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है.

उर्मी चौराहा के समीप खुला दीपक रेस्टोरेंट

गुमला.

गुमला शहर से छह किमी दूर उर्मी चौराहा बाइपास रोड के समीप मंगलवार को दीपक रेस्टोरेंट का उदघाटन टुकूटोली पल्ली के फादर ख्रीस्तोफर ने किया. फादर ख्रीस्तोफर ने कहा है कि रोजगार का यह बेहतर साधन है. आज के युग के युवाओं को अपने खुद के रोजगार व उद्योग धंधा पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. दीपक रेस्टोरेंट निश्चित रूप से उर्मी बाइपास रोड के लिए बेहतर सुविधा है. इस प्रकार के रेस्टोरेंट से लोगों के अलावा राहगीरों को लाभ मिलेगा. दीपक लकड़ा ने बताया कि यहां सभी प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं. इसके अलावा अगर किसी को छोटी पार्टी करनी है, तो इसके लिए हॉल हैं. मौके पर सिलविया लकड़ा, विनय लकड़ा, दीपक लकड़ा, ऑस्कर तिर्की, अनिता, कविराज सिंह, मनीष, नीरज, रोशन कुजूर, विक्रम, अगुस्टीन आदि मौजूद थे.

काशी फिटनेस जिम का उदघाटन

गुमला

. शहर के जशपुर रोड स्थित पुराना एलआइसी बिल्डिंग में काशी फिटनेस जिम का उदघाटन मंगलवार को किया गया. उदघाटन सिसई विस के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरूण उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यायाम शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. व्यायाम के बिना शरीर फिट नहीं रह सकता है. मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, प्रदीप सिंह, अंजनी सिंह, राजीव रंजन सिंह, बाघंबर ओहदार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें