Loading election data...

सड़क हादसे में आदिम जनजाति युवक की मौत

अलग-अलग घटी घटनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:15 PM

जारी.

जारी थाना के कुदर निवासी अर्जुन कोरवा (23) की मौत पिकअप वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम अर्जुन कोरवा व उसका दोस्त सिलास कुजूर किताम बाजार किसी काम से जा रहा था. इस दौरान उन लोगों को शौच लगने पर सड़के किनारे बाइक खड़ा की, जहां विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने अर्जुन कोरवा को अपनी चपेट में लेते हुए घटनास्थल से भाग गया. इस दौरान घटनास्थल पर ही अर्जुन कोरवा की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

पिकअप वाहन से गिर कर अधेड़ घायल

गुमला.

तर्री ढोढरीटोली निवासी माड़वारी महतो (45) पिकअप वाहन से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह माड़वारी महतो पिकअप वाहन में मुरकुंडा से पुआल अपने घर ला रहे थे. इस दौरान बहेराटोली के समीप पिकअप वाहन से रास्ते में तार सटने पर वह पिकअप वाहन में चढ़ कर तार हटा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर वाहन से नीचे सिर के बल गिर कर घायल हो गया.

दो बाइक की टक्कर में चार घायल

रायडीह.

थाना क्षेत्र के नवागढ़ भंडारटोली के समीप रविवार की शाम दो बाइक की टक्कर से शिक्षक समेत चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शिक्षक नेलशन सोरेंग (50) गुमला से अपने घर कोब्जा जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे रायडीह तुरीडीह निवासी ट्रिपल लोड बाइक सवार राजेश मिंज (35), अंजन मिंज (36), अमित टोप्पो (28) की बाइक से सीधी टक्कर हो गयी. इसमें शिक्षक नेलशन सोरेंग के सिर में गहरी चोट और दाहिना पैर टूट गया है. वहीं तीनों बाइक सवार को चोट लगी है. तीनों बाइक सवार नशे की हालत में रायडीह होकर तुरीडीह गांव जा रहे थे. इस दौरान नवागढ़ भंडारटोली के समीप दुर्घटना हो गयी.

बच्चे का पैर का अंगूठा कटा, इलाजरत

गुमला.

रायडीह प्रखंड के सुगाकाटा टांगरटोली निवासी पांच वर्षीय बच्चा गोपाल नगेसिया का खेल-खेल में कुल्हाड़ी से पैर में चोट लगने से उसके बांये पैर की अंगूठा कट गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के बरटोली मोड़ के समीप रविवार की दोपहर रोड में मिट्टी भर रहे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में गिरने से चालक सूरज लोहरा की मौत हो गयी. घटना की जानकारी होने पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआइ अरुण सिंह घटनास्थल पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार चैनपुर से जारी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ट्रैक्टर से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर अचानक बंद हो गया. इसके बाद सूरज लोहरा ने ट्रैक्टर का पंप मारने लगा, तभी अचानक गाड़ी लुढ़कने लगी और रोड से नीचे गिर कर पलट गयी. उसकी चपेट में ड्राइवर सूरज लोहरा आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version