गुमला के आदिवासियों ने फूंका हेमंत सोरेन का पुतला

रांची के सिरमटोली में सरना स्थल के गेट के समीप फ्लाई ओवर का रैंप उतारने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2025 9:00 PM

गुमला. गुमला में आदिवासियों ने हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. रांची के सिरमटोली में सरना स्थल के गेट के समीप फ्लाई ओवर के रैंप को उतारे जाने को लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित है. नेलसन भगत ने कहा है कि हेमंत सोरेन के इशारे पर रैंप के कार्य को फिर से चालू कर दिया गया है. इसके विरोध में पालकोट रोड पाठ स्थल होते हुए टावर चौक में हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. आदिवासी कार्यकर्ता अजय टोप्पो ने कहा कि हेमंत सोरेन मनमानी कर रहे हैं. आदिवासी आंदोलनकारी बहा लिंडा ने कहा ने झारखंड सरना, मसना का मिटना मतलब आदिवासी समाज का अस्तित्व मिटाना है. नेल्सन भगत ने कहा कि आज झारखंड का सबसे बड़ा सरना स्थल केंद्रीय सरना स्थल को सरकार एक चुटकी में मिटा सकती है, तो उसके लिए गांव पंचायत के सरना स्थल को मिटाना कोई बड़ी बात नहीं है. सरहुल की शोभायात्रा से ही हमारे प्रमुख पर्व सरहुल की पहचान आज देश-विदेश में है और उसकी माता व आदिवासियों की एकता और ताकत को सरकार तोड़ने में लगी है. यह तो आग की चिंगारी है. अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आदिवासी समाज झारखंड राज्य का सत्ता बदल देगी. देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों के धर्म संस्कृति धरोहर को मिटा रही है. बंदूक के नोक पर सरकार सिरम टोली फ्लाई ओवर के काम को फिर शुरू कराया है, जिसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. इस आने वाले समय में चोट का जवाब जनता वोट से देगी. सुबोध उरांव ने कहा कि हम विकास विरोधी नहीं हैं. लेकिन हम अपने सरना मसना के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौके सुनील, चंद्रदेव, राजू, विकास, नितेश उराव, पुष्पा उराव, विश्वनाथ , प्रमिला उरांव, रवि उरांव, बिनोद मिंज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है