भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ : विधायक

झामुमो ने भाजपा सांसद के बयान के विरोध में निकाला विरोध मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:01 PM

झामुमो ने भाजपा सांसद के बयान के विरोध में निकाला विरोध मार्च

गुमला.

झामुमो जिला समिति गुमला के जिलाध्यक्ष सह गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में मंगलवार को विरोध मार्च निकाल प्रदर्शन किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि बीते दिनों भाजपा सांसद द्वारा लोकसभा में संथाल परगना प्रमंडल, बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर अलग यूनियन टेरिटरी बनाने के संबंध में बयान दिया गया है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. कहा कि भाजपा का असली चेहरा लोगों के बीच उजागर हो गया है. सत्ता से दूर होने पर यहां की खनिज संपदा पर बुरी नजर लगी हुई है. कहा कि सांसद का बयान झारखंड विरोधी मानसिकता का परिचायक है. ऐसे बयान देने वालों को झारखंड के लोग अपनी चट्टानी एकता से मुंहतोड़ जवाब देंगे और झारखंड से बाहर निकालने का काम करेंगे. मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन भाजपा के लिए बयान देने वालों के लिए चेतावनी है कि अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, जेम्स तिर्की, संजय सिंह, हरिओम साहू, मो लड्ड्न आरिफ अली, नुरुल होदा, छोटू मिस्त्री, ओम साहू, जावेद अख्तर, इनामुएल मिंज, अभय लकड़ा, विवेक टोप्पो, सुशांत डुंगडुंग, नीरज टोप्पो, विलसन केरकेट्टा, मनोज साहू, मनोज तिर्की, मोहम्मद सुहैल, विकास टोप्पो, अमर साहू, जमील खां, राजकिशोर बड़ाइक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version