पुलिस जवान की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल

सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:37 PM

गुमला.

साहिबगंज जिला पुलिस बल के जवान अभिषेक उरांव की हत्या के मामले में गुरदरी पुलिस ने लोहरदगा निवासी आशीष कच्छप व नेतरहाट निवासी नीरज कुमार मिश्रा उर्फ रिंकू पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जवान की हत्या के बाद केस का उद्भेदन करने के लिए एसपी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर एसआइटी टीम का गठन किया गया था. एसपी ने बताया कि एसआइटी टीम कांड के उद्भेदन के लिए संदिग्ध मोबाइल धारक के ठिकानों पर छापामारी की. छापामारी में संदिग्ध आशीष कच्छप की गिरफ्तारी की गयी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर बिशुनपुर के रोपाकोना से एक देसी कट्टा तथा दो गोली बरामद की गयी. अभियुक्त के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधी नीरज कुमार मिश्रा उर्फ रिंकू पंडित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त अपने बयान में स्वीकार किया कि अभिषेक कुमार की हत्या नेतरहाट स्थित जमीन की खरीद-बिक्री में अवैध कमीशन नहीं मिलने के कारण की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्त झुनझुन उरांव रोपाकोना, रामदेव उरांव देवरागानी व राहुल सिंह चेटर चंदवा निवासी का नाम सामने आया है. एसआइटी टीम शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version