गुमला के जारी प्रखंड में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के दो आरोपी को भेजा गया जेल
तभी डुमरी बाजार पहुंचकर घरेलू सामान सब्जी एवं घर में पूजा करने हेतु देवी, देवताओं का एक संयुक्त बड़ा फोटो खरीदा. बाजार करने के बाद मैं अपने बाइक से घर जाने के क्रम में अपने निजी कार्य हेतु ग्राम परसा उरांवटोली निवासी जिबे उरांव के घर जा रहा था.
तभी डुमरी बाजार पहुंचकर घरेलू सामान सब्जी एवं घर में पूजा करने हेतु देवी, देवताओं का एक संयुक्त बड़ा फोटो खरीदा. बाजार करने के बाद मैं अपने बाइक से घर जाने के क्रम में अपने निजी कार्य हेतु ग्राम परसा उरांवटोली निवासी जिबे उरांव के घर जा रहा था.
तभी रास्ते में दो व्यक्ति मोहम्मद असगर मियां एवं आबिद मियां ने हाथ देते हुए बाइक रोक कर मारपीट करते हुए गले में लगा हुआ गमछा एवं गाड़ी में लगा हुआ सामान से भरा थैला ले लिया और मेरे थैले में रखा सामान को निकाल कर देखने लगा. थैले में रखा भगवान की फोटो निकालकर असगर मियां ने गलत शब्द बोला. फोटो को फाड़ दिया और फेंक दिया. इधर, केस दर्ज कर जारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.