प्रतिनिधि, गुमला गुमला थाना के टैसेरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलरो की चपेट में आने से दो बाइक में आग लग गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में दो को रिम्स रेफर पर दिया गया है. घटना में बाइक जल कर राख हो गयी. पुलिस ने भाग रहे बोलेरो का पीछा कर जब्त कर लिया है. हालांकि घटना के बाद बोलेरो भी एक पेड़ से जा टकरायी. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार युवक गुमला से अंबवा गांव जा रहे थे. तभी आगे की मोटरसाइकिल को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सड़क पर जा गिरे और बाइक में आग लग गयी. पीछे से जा रहे दूसरी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल छिड़क जाने से उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को भी आग अपने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल युवक सबू अंसारी (पिता- तौफिक अंसारी और अब्दुल्ला अंसारी (पिता- हसन अंसारी) को नाजुक हालत में रिम्स रेफर किया गया. जबकि अजमत अंसारी (पिता- मुस्तकीम अंसारी) तथा सलमान अंसारी (पिता- इसराइल अंसारी) गांव छोटा अंबवा का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर घायल युवकों के परिजनों से मिल इलाज में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है