सर्पदंश से दो बच्चों की मौत
रायडीह थाना के नकटी झरिया गांव की घटना
रायडीह थाना के नकटी झरिया गांव की घटना
गुमला.
रायडीह थाना के नकटी झरिया गांव में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत हो गयी. सांप के डंसने के बाद परिजन दोनों बच्चों का झाड़-फूंक कराने लगे. जब स्थिति नाजुक हो गयी, तो परिजनों बुधवार की दोपहर दोनों बच्चों को सदर अस्पताल गुमला लाये, जहां चिकित्सक डॉ राहुल देव उरांव ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में विकास किसान (छह) व दीपक किसान (3) शामिल हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चों को मंगलवार की रात में सांप ने डंसा था. इसके बाद दोनों बच्चों को गांव में ही वैद्य के पास झांड़-फूंक करा रहे थे. उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ अलग-अलग घर में जमीन पर सोये थे. रात में सांप ने डंस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है