19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में लेवी वसूलने जा रहे दो अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनों युवक चैनपुर व डुमरी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में लगे संवेदक से पैसा वसूलने का योजना बनायी थी. इसके लिए ये लोग देशी कट्टा व जिंदा गोली रखे थे.

गुमला : गुमला के चैनपुर पुलिस ने बस स्टैंड के समीप से दो अपराधियों को केमटे करंजटोली रायडीह निवासी विकास केरकेट्टा (22) व कुरूमगढ़ थाना के मनातू गांव निवासी दामोदर खाखा (23) को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अपराधी घाघरा निवासी अमित फरार हो गया. तीनों अपराधी खुद का संगठन बनाने की फिराक में थे, जिससे ये लोग डुमरी व चैनपुर प्रखंड में दहशत पैदा कर विकास योजनाओं से लेवी वसूल सके. पुलिस के मुताबिक इन तीनों अपराधियों को जेल में बंद अपराधी चार्लेस मिंज ने लेवी वसूली करने व अपराधी संगठन बनाने की योजना बतायी थी. परंतु, उससे पहले दो अपराधी विकास व दामोदर पकड़े गये.

दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली व रियलमी कंपनी का एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है. एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तीनों युवक चैनपुर व डुमरी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में लगे संवेदक से पैसा वसूलने का योजना बनायी थी. इसके लिए ये लोग देशी कट्टा व जिंदा गोली रखे थे. रंगदारी का आइडिया इन लोगों को मड़इकोना चैनपुर गांव निवासी चार्लेस मिंज से मिला था, जो वर्तमान में गुमला जेल में बंद है. तीनों युवक योजना बना कर बस स्टैंड यात्री शेड के पास पहुंचे ही थे कि चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. छापेमारी में एसआइ आलोक कुमार, हवलदार अशोक शाह, आरक्षी सुचित कुमार, निर्मल तिग्गा, रामचंद्र नायक सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

Also Read: गुमला में 24 घंटे में चार लोगों की मौत, इनमें से तीन ने की आत्महत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें