गुमला. शहर के बड़ाइक मुहल्ला में शनिवार की देर शाम युवकों के दो गुट में मारपीट हुई. मारपीट की घटना में शास्त्री नगर निवासी आर्यन सिंह व करमटोली निवासी शिवम सोनी घायल हो गया. मारपीट में कुछ अन्य युवकों को भी चोट लगी है. परंतु आर्यन व शिवम को सबसे अधिक चोट लगी है. घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ लड़के लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद चाय पीने बड़ाइक मुहल्ला पाठक होम्यो होम के बगल में चाय दुकान पहुंचे, जहां कुछ महिला व युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद काफी बढ़ने के बाद जम कर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गये, जबकि अन्य युवक घटनास्थल से फरार हो गये. किसी ने घटना की जानकारी गुमला थाना की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
युवकों के दो गुट में मारपीट, दो घायल
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement