सहजन तोड़ने को लेकर भिड़े दो होमगार्ड जवान

कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:48 PM
an image

गुमला. सहजन (जोकी) तोड़ने को लेकर पालकोट रोड स्थित एक्सचेंज बीएसएनएल ऑफिस में दो होमगार्ड के जवान आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों होमगार्ड जवान आपस में हाथापाई कर लिए. इससे दोनों को आंशिक रूप से चोट लगी है. मामला बढ़ता देख ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बुतरू नामक व्यक्ति जो पूर्व में वहां कार्यरत था. वर्तमान में वह किसी और कार्यालय में कार्यरत है. वह एक्सचेंज ऑफिस पहुंच कर सहजन तोड़ने लगा. इस पर वहां वर्तमान में कार्यरत होमगार्ड के जवान ने उसे सहजन तोड़ने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

Exit mobile version