सड़क हादसों में दो घायल, एक रेफर

सड़क हादसों में दो घायल, एक रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2025 7:43 PM

बसिया. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना दो लोग घायल हो गये. घायलों में पतुरा गांव निवासी सुषमा देवी (40) व अघरमा निवासी अश्वन केरकेट्टा (20) शामल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सुषमा देवी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. अश्वन केरकेट्टा का प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

सिसई. थाना क्षेत्र के दिकदोन निवासी गोपाल वर्मा के पुत्र देवराज वर्मा (24) को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि देवराज वर्मा के विरुद्ध बालिग को शादी की नियत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज है. मामला नाबालिग की मां ने दर्ज कराया है. शनिवार को रेड़वा ओवरब्रिज के समीप से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग

गुमला. बसिया थाना क्षेत्र के गुडाम के लोगों ने रविवार को एसपी को ज्ञापन सौंप कर गुडाम के कोयल नदी बालू घाट में बालू खनन पर रोक लगाने का मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त स्थल पर काफी पुराना कब्रिस्तान मसना है, जहां बालू माफियाओं द्वारा उक्त कब्रिस्तान के बीच से रास्ता निकाला गया है और उसी रास्ते से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही है. इस संबंध में सीओ व थाना में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने अवैध बालू ढुलाई व उक्त स्थल को मुक्त कराने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में जकारियस इंदवार, किरण कुल्लू, सेरोफिना कुल्लू, पूनम बिलुंग, बेलसन किंडो, आमरुस बिलुंग आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है