छत्तीसगढ़ में गुमला के दो मजदूर की मौत
छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर में नाली निर्माण के दौरान नाली धंस गयी, जिससे दोनों मजदूर दब गये
छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर में नाली निर्माण के दौरान नाली धंस गयी, जिससे दोनों मजदूर दब गये
गुमला.
गुमला के दो मजदूर की मौत छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर में सोमवार की दोपहर हो गयी. दोनों मजदूर नाली का काम कर रहे थे. नाली का काम करने का दौरान उनके ऊपर नाली धंसने से दोनों नाली में दब गये और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में गुमला प्रखंड से 20 किमी दूर सीसी कतरी गांव निवासी राजेश एक्का (40) व पनसो गांव निवासी संदीप महतो (38) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनों मजदूर 30 जून को गुमला से मजदूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ गये थे. वहां वे दोनों एक कंपनी के माध्यम से कांकेर में नाली निर्माण का काम कर रहे थे. सोमवार की सुबह को कांकेर इलाके में तेज बारिश होने लगी. जिससे नाली निर्माण के दौरान नाली की मिट्टी धंसने से नाली का एक हिस्सा दोनों मजदूरों पर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने गुमला प्रशासन से शव मंगवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है