चेकिंग के दौरान कार से दो लाख रुपये बरामद
पुलिस ने जब्त किया पैसा
भरनो. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भरनो थाना चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के तहत बीती रात भरनो पुलिस द्वारा एक कार से दो लाख रुपये बरामद किया. इस संबंध में थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना के समीप गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ के जशपुर निवासी शीला रानी एक्का की कार से दो लाख रुपये बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में शीला रानी ने बताया की रांची से अपने पति का इलाज करवा कर लौट रही है, जिसमें यह दो लाख रुपये बच गये. परंतु शीला द्वारा इलाज का ठोस सबूत नहीं दिखाने पर उसका पैसा पुलिस ने जब्त कर लिया है.