दो लोगों ने खाया कीटनाशक, भर्ती

अलग-अलग घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:09 PM

गुमला.

सदर थाना के सिसई रोड निवासी लिविन मिंज (65) कीटनाशक खाने से गंभीर हो गये. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लिविन मिंज की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है. उसने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर हो गया. वहीं नवडीहा गांव में एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि पारिवारिक विवाद से आक्रोशित होकर महिला ने कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गयी.

दो बाइक की भिड़ंत से पांच लोग घायल

गुमला.

सदर थाना के कसीरा मोड़ पर बुधवार की शाम दो बाइक की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में पतिया करमटोली निवासी विनीत खड़िया, उसकी पत्नी अंजनी देवी व एक वर्ष का बेटा अयांश इंदवार, देवेंद्र गोप व अनिल गोप शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार विनीत अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाइक से कसीरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान दूसरी बाइक से देवेंद्र व अनिल कसीरा मोड़ से सामने आ रहे थे. तभी दोनों बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिससे वे घायल हो गये.

बोलेरो के धक्के से मजदूर घायल

पालकोट.

अंबेराडीह गांव के समीप बुधवार की देर शाम बोलेरो के धक्के से भागलपुर बिहार निवासी मजदूर इंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बोलेरो तेज रफ्तार से पालकोट की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.

तेतरटोली गांव से अज्ञात शव बरामद

गुमला

. सदर थाना स्थित असनी पंचायत के तेतरटोली गांव स्थित बिरी टंगरा पंडरू पखना के समीप बरगद के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव गमछा से लटका हुआ होने की सूचना गुमला पुलिस को मिली. जानकारी पर गुमला थाना के एसआइ अमर शुक्ला दल-बल के साथ गांव पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतारा. युवक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है. वह पीले रंग की गंजी और हाफ पैंट पहना हुआ है. ग्रामीण भी उसकी पहचान नहीं कर पाये. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया. फिलहाल शव को सदर अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे तक रखा गया है.

करंट लगने से युवक की मौत

घाघरा

. थाना क्षेत्र के टंगराटोली गांव में गुरुवार को शाम बिजली तार की चपेट में आने से फोरी गांव निवासी सुरेंद्र उरांव की मौत हो गयी. करंट लगने के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक शाम को अपनी बहन के घर टंगराटोली आया हुआ था. घर के बाहर वह घूम रहा था, जहां दूसरे घर की बिजली तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वह अचेत हो गया. अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version