चैनपुर. चैनपुर पुलिस ने दुकान की आड़ पर गांजे का बिजनेस कर रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार चैनपुर बस स्टैंड में एक पान गुमटी में गांजा बेच रहे दिनेश कुमार उर्फ छोटू एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान से गांजे का बिजनेस कर रहे अनूप साहू को पुलिस ने रविवार की रात लगभग 8:30 बजे गिरफ्तार किया व सोमवार को जेल भेज दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अमिता लकड़ा ने बताया कि रविवार की रात को गुप्त सूचना मिली की चैनपुर बाजार के दिनेश कुमार व अनूप साहू अवैध गांजा की बिक्री कर रहे हैं. उक्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनूप साहू के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक प्लास्टिक में रखा गांजा जिसका वजन करीब 170 ग्राम बरामद किया गया. बस स्टैंड स्थित दिनेश कुमार की पान गुमटी से करीब 685 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया. छापेमारी दल में चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव, पुअनि अशोक कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, अनुपम टोप्पो व लैंदा मुंडा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है