रायडीह. रायडीह पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमिता लकड़ा ने बताया कि सोमवार को दिन के दो बजे पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की पतराटोली साप्ताहिक बाजार में शिवा साहू नामक व्यक्ति पान दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम कर रहा है. इसके बाद एसडीपीओ चैनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद बाजार में लगे शिवा साहू के पान दुकान में छापेमारी की. पुलिस ने पुड़िया बना कर रखे गांजा जब्त किया. इसका वजन किया गया, तो वह 140 ग्राम हुआ. आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया. उससे पूछताछ करने पर उसने बड़े कारोबारी का नाम लिया. उसकी निशानदेही पर शंख मोड़ मांझाटोली स्थित लालू राय उर्फ विजय राय के घर पर छापामारी की गयी, जहां पुलिस को 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गुमला जेल भेज दिया. छापामारी टीम में चैनपुर एसडीपीओ अमिता लकड़ा, रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, राकेश कुमार, युधिष्ठिर प्रजापति व सैट जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है