चेकडैम में नहाने गयी दो बहनें डूबी, एक की मौत, एक गंभीर

गर्मी छुट्टी में नानी घर आयी थी दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:58 PM

गर्मी छुट्टी में नानी घर आयी थी दोनों पालकोट. पालकोट प्रखंड की उत्तरी भाग पंचायत के शाही चट्टान गांव की दो सगी बहनें रविवार की सुबह गांव के चेकडैम में नहाने के दौरान डूब गयी. इसमें छोटी बहन अंजेला कुल्लू (7) की मौत हो गयी, वहीं अलमा कुल्लू (12) गंभीर है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चियों को चेकडैम से बाहर निकाल सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक नहीं होने से नर्स द्वारा इलाज के क्रम में अंजेला कुल्लू की मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बसिया थाना के कोनबीर भंडारटोली गांव निवासी जोहन कुल्लू की दो बेटी अलमा कुल्लू व अंजेला कुल्लू दोनों नाना-नानी के घर शाही चट्टान आयी थी. दोनों बहनें रविवार की दोपहर गांव के बगल चेकडैम में नहाने गयी थी. नहाते हुए गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगे. इस बीच ग्रामीणों को किसी से सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों को चैकडेम से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची की मौत हो गयी. पालकोट अस्पताल में अक्सर गायब रहते हैं डॉक्टर : इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को कोई भी चिकित्सक नहीं थे. दोनों बहनों को नर्सों ने इलाज किया. इस दौरान अंजेला कुल्लू की मौत हो गयी. इधर बड़ी बहनें अलमा कुल्लू को परिजनों ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. इधर, छोटी बच्ची अंजेला कुल्लू की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल से डॉक्टर के गायब रहने से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल में डॉक्टर रहते, तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी. लोगों ने कहा है कि इससे पहले भी अस्पताल से अक्सर डॉक्टर गायब रहते हैं. परंतु गुमला प्रशासन द्वारा कभी जांच नहीं की गयी और न ही कभी कोई कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version