घाघरा.
प्रखंड की शिवराजपुर पंचायत के चेचेपाट निवासी दो सगी बहन चंद्रमुनि कुजूर व हीरामुनि कुजूर ने मिस यूनिवर्स वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीता है. दिल्ली में आयोजित मिस यूनिवर्स वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल 2024 की प्रतियोगिता में दोनों बहनों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इसमें चंद्रमुनि कुजूर विनर चुनी गयी, वहीं शारीरिक रूप से दिव्यांग हीरामुनि कुजूर को स्पेशल विनर बनाया गया. दोनों के पिता देसाई पुजार हिमाचल प्रदेश में बिजली विभाग में कार्यरत हैं. वर्तमान में दोनों बहन अपनी मां पिरो देवी के साथ रांची में रहती हैं. चंद्रमुनि कुजूर ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर दो बार खिताब जीत चुकी है और झारखंड में नागपुरी एल्बम भी बना रही है. हीरामुनि शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. हीरामुनि के जज्बे को देख स्पेशल विनर बनाया गया. बधाई देने वालों में साधना कुमार, वसीम सर, अनिरुद्ध चौबे, अमित ठाकुर, कृष्णा कुमार लोहरा, आशीष कुमार सोनी, रवि पहान, विनोद उरांव, नीरज साहू, दीपक कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है