ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मला पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:55 PM

19 गुम 6 में जानकारी देते एसडीपीओ व गिरफ्तार युवक प्रतिनिधि, गुमला गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों तस्कर ब्राउन शुगर को कागज की पुड़िया बनाकर चार से पांच सौ रुपये में बेचने थे. इधर, गुमला एसपी को मिली गुप्त सूचना पर एसडीपीओ सुरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी टीम का गठन कर छापामारी की. जिसमें पुलिस ने आजाद बस्ती स्थित सैफुला बाउंड्री स्थित जर्जर मकान से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रजा कॉलोनी निवासी मो शहनवाज खान उर्फ पिंटू (20) व अकिल अहमद है. पुलिस ने इनके पास से 39 ग्राम ब्राउन सुगर, 500 रुपये का दो नोट, वन प्लस का एक मोबाइल फोन व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद किया है. जानकारी एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने देते हुए बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर सैफुला बाउंड्री स्थित जर्जर मकान में छापामारी करने पर शहनवाज खान उर्फ पिंटू के जैकेट के पॉकेट से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर 13 ग्राम बरामद किया गया. वहीं पूछताछ में उसने बताया कि उक्त ब्राउन शुगर को इस्लामपुर निवासी मो अकिल अहमद के पास से खरीदकर प्रत्येक पुड़िया को 500 रुपये में बेचते हैं. उसके बाद शहनवाज के साथ इस्लामपुर स्थित एक मकान में पहुंचे, तो शटर बंद था. शटर को खुलवाने पर अंदर से एक व्यक्ति निकला. जिसका नाम मो अकिल अहमद बताया. उसके बाद नियमों का पालन करते हुए घर की तलाशी लेने पर घर के भीतरी कमरा में बोरा के नीचे ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला. जिसका वजन 23 ग्राम व फर्श में पड़ा हुआ एल्युमिनियम फॉयल मिला. उसके बगल में एक छोटा सिल्वर रंग का एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पाया गया. जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. छापामारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ हिमांशु शेखर सिंह, एएसआइ सुनील कुमार, आइआरबी जवान अविनाश कुमार पांडेय, फैयाज खान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version