चार खस्सी के साथ दो चोर गिरफ्तार
भेजा गया जेल
बिशुनपुर. गुरदरी थाना के काठुपानी गांव से संजय मुंडा की खस्सी चोरी के मामले में गुरदरी पुलिस ने महुआडांड़ थाना के डीपाटोली निवासी इश्तेखार अंसारी (24) व फुसवार बगीचा निवासी मोहम्मद जैद (20) को चार खस्सी के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि खस्सी चोरी के मामले को लेकर बुधवार को संजय मुंडा ने गुरदरी थाना में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात हमलोग खाना खाने के बाद सो गये. सुबह उठ कर देखा, तो गोहाल घर का दरवाजा खुला हुआ था. गोहाल घर से दो तैयार खस्सी गायब हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि चोरों द्वारा गोहाल का दरवाजा खोल कर चोरी की गयी है. इधर, आवेदन मिलते गुरदरी थानेदार संजीवन उरांव ने छापेमारी टीम का गठन कर चार घंटे के अंदर उक्त दोनों आरोपियों को सूचना के आधार पर महुआडांड़ रामपुर चौक से चार खस्सी के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानेदार ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं. उनके द्वारा बाइक से विभिन्न प्रखंड के गांवों में घूम कर रात में खस्सी चोरी कर बेचने का काम किया जाता है. मंगलवार की रात इन लोगों ने संजय मुंडा के दो और आराहंस निवासी गजाधर यादव के दो खस्सी की चोरी की थी. वे सभी चोरी की गयी खस्सी को बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है