22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की नौ बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

सिसई पुलिस ने की कार्रवाई

सिसई.

सिसई पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर बघनी गांव से चोरी की नौ बाइक के साथ चोरी में शामिल उसी गांव के बाइक चोर शहनवाज अंसारी (23) व तेजारूल अंसारी (20) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं चोरी के दो मुख्य आरोपी बघनी गांव निवासी रकीम अंसारी (33) व साहब अंसारी (25) अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि बघनी गांव निवासी शहनवाज अंसारी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर घूमता है. ऐसी सूचना मिलने पर पुलिस उसके घर छापेमारी कर हीरो होंडा ग्लैमर (जेएच-03डी- 470) एक बाइक बरामद की. शाहनवाज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकारते हुए चोरी में शामिल अन्य चोरों की पहचान बताया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर रकीम अंसारी (33) के घर से (जेएच-01सी-1372), (जेएच-02एक्स-5101), (जेएच-07के-1109), (जेएच- 08डी-5075) बाइक, साहब अंसारी के घर से (जेएच-01डीजेड-4073), (जेएच-01डीपी-5940), (जेएच- 01बीयू-2210) बाइक व तेजारूल अंसारी के घर से (जेएच-01एइ-8550) बाइक के साथ कई फर्जी आरसी बुक बरामद की है. तेजारूल को भी पुलिस ने मौके से हिरासत में लेने में कामयाब रही. एसडीपीओ ने बताया कि सभी बाइक में फर्जी नंबर लगा हुआ है. उनलोगों द्वारा जिस कंपनी की बाइक होती थी, उसी कंपनी की दूसरी बाइक का नंबर प्लेट लगा कर ग्राहक को बेच दिया जाता था. ग्राहक भी ऑनलाइन सेम नंबर व सेम कंपनी देख कर उनके झांसे में आकर बाइक खरीद लेते थे. रकीम व साहब अंसारी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं. अभी बाइक चोरी के मामले में दोनों फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानेदार संदीप कुमार यादव, एसआइ अजय कुमार, आशीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें