गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर गुमला में बेचते थे दोनों
गुमला. गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में गुमला निवासी अरुण कुमार सिंह व चेटर निवासी सचिन कुमार शर्मा शामिल हैं. दोनों युवकों के पास से 3.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 40 हजार रुपये है. इस संबंध में एसडीओ सुरेश प्रसाद यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी शंभू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गुमला शहर के लोहरदगा रोड में दो युवक ब्राउन शुगर लेकर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम लोहरदगा रोड में गोपाल मंदिर के समीप कल्लू आरा मील के पास दो संदिग्ध युवकों को देखा. पुलिस को देखते दोनों युवक भागने के प्रयास किये, लेकिन पुलिस जवानों ने उन्हें रोक दोनों की तलाशी ली. तलाशी में युवकों के पास से 3.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि गुमला शहर में बढ़ते ब्राउन शुगर को लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी है. उन्होंने कहा कि दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर यहां इसकी बिक्री करते थे. छापामारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ अंकित राज, एएसआइ रामाकांत प्रसाद, पुलिस सुनील कुमार समेत जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है