घरेलू विवाद में दो युवकों ने की आत्महत्या

बिशुनपुर में असुर युवक व गुमला शहर में मजदूर ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:45 PM

बिशुनपुर में असुर युवक व गुमला शहर में मजदूर ने की आत्महत्या

गुमला.

जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी. बिशुनपुर प्रखंड में पत्नी से विवाद के बाद असुर जनजाति युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, वहीं गुमला शहर में एक मजदूर भी अपनी पत्नी से विवाद के बाद अपनी जान दे दी. बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के सखुआपानी निवासी भूपेंद्र असुर (24) ने अपनी पत्नी से विवाद कर शनिवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस रविवार की सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के बड़े भाई गुना असुर ने बताया कि भूपेंद्र व उसकी पत्नी सरिता असुर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इतने में भूपेंद्र ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और छप्पर की लकड़ी के कांठ में गमछा के सहारे फांसी लगा ली. रविवार की सुबह जब हम उसके कमरे में गये, तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा था. इधर, गुमला शहर के विंध्याचल नगर बरटोली निवासी अजय राम (35) ने घरेलू विवाद से अंग आकर रविवार की दोपहर घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अजय व उसकी पत्नी बुचन देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद अजय ने अपनी पत्नी को घर से भगा दिया. रविवार की सुबह चार बजे वह घर से निकल कर कहीं चला गया. इसके बाद सुबह 10 बजे अपने घर आया और कमरे में चला गया. कमरे से काफी देर तक नहीं निकला, तो परिजन उसके कमरे में गये, तो देखा की वह फांसी के फंदे में झूल रहा था. परिजनों ने उसे स्कूटी के सहारे गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

इलाज के क्रम में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

रायडीह.

रायडीह थाना के रूकरूम जोड़ाजाम निवासी दीपक उरांव (30) सड़क हादसे में घायल हो गया था. परिजनों ने निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया था, जहां आठ दिन इलाज में रहने के बाद शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई सपन उरांव ने बताया कि मृतक रविवार को टेंपो चला कर अपने घर से सिलम बिजली का तार खरीदने आने के क्रम में उसे अचानक मिरगी का दौरा पड़ गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर आम के पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था. परिजनों को सूचना मिलने पर उसे शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version