सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो घायल
सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो घायल
घाघरा(गुमला). घाघरा थाना के घाघरा निवासी राजू महली (30) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घाघरा पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह रविवार को अपराह्न दो बजे घाघरा के पुराना पेट्रोल पंप के समीप सरहुल का चंदा कर रहा था. इस दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. आनन फानन में उसे सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. वहीं एक अन्य हादसे में घाघरा थाना के इटकिरी गांव के समीप स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार टांगर शिकवार निवासी अमीन उरांव की मौत रविवार की रात सदर अस्पताल में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक अमीन उरांव 29 मार्च को अपने दो साथियों के साथ बिशुनपुर से अपने घर टांगर शिकवार लौटने के क्रम में इटकिरी के समीप स्कॉर्पियो वाहन ने धक्का मार दिया था, जिसमें अमीन उरांव, पवन मुंडा व सुधीर मुंडा घायल हो गये थे. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को सीएचसी घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रविवार की रात अमीन उरांव की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
