गुमला
. गुमला के तर्री बाइपास रोड स्थित तर्री जंगल मोड़ पर रविवार की दोपहर स्कूटी व बोलेरो की भिड़ंत हो गयी. इसमें स्कूटी सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक युवक के पर्स में एक पैन कार्ड मिला, जिसमें नीतीश कुजूर व पिता का नाम बेनेदिक कुजूर अंकित हैं. वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुमला पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों युवकों के शव को गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार स्कूटी से सवार दो युवक तर्री जंगल मोड़ में तेज रफ्तार से सामने से आ रहे बोलेरो में टक्कर मार दी. इसमें दोनों स्कूटी सवार सड़क पर फेंका गये और घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. बताया जा रहा है कि बोलेरो रघुनाथपुर मुरकुंडा की ओर जा रही थी. बोलेरो में महिलाएं व पुरुष सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोनों युवक बड़ा खटंगा टोटो के रहने वाले हैं. लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. वहीं दोनों युवक नशे में धुत थे. तेज रफ्तार के कारण मोड़ में स्कूटी नहीं मोड़ पाया और असंतुलित होकर सीधे बोलेरो में टक्कर मार दी. समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंच पाये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है