पालकोट थाना के नाथपुर लौवाकेरा गांव के पास हुआ हादसा गुमला. पालकोट थाना के नाथपुर लौवाकेरा गांव में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में लोंगा बसिया निवासी मुकेश मिंज (24) व सौरभ कुमार मांझी (18) शमिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पल्सर बाइक से कोलेबिरा से पालकोट की ओर आ रहे थे, तभी नाथपुर लौवाकेरा के समीप एक ट्रक सड़क के बीच से ट्रक को मोड़ रहा था. बाइक सवार युवकों की रफ्तार अधिक थी. अंधेरा होने के कारण वे सामने ट्रक को नहीं देख सके और बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे. हालांकि हादसे के बाद दोनों को अस्पताल लाया गया, परंतु दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सौरभ मांझी अपने पिता के साथ कोडरमा में रह कर आइटीआइ किया था. उसके पिता एनएचपीसी में कार्यरत हैं. सौरभ के दादा के निधन के बाद उसके पिता की अनुकंपा पर नौकरी लगी है. आइटीआइ करने के बाद सौरभ मांझी कोनवीर में ही आकर रह रहा था. वहीं मुकेश मिंज ने मैट्रिक कर पढ़ाई छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि कोनबिर व पालकोट के सीमावर्ती के समीप बुधवार की रात को किसी का मोबाइल लूट की घटना घटी थी. भुक्तभोगी ने कोनबीर व पालकोट थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. पालकोट पुलिस लुटेरे युवकों को पकड़ने में लगी हुई थी, तभी पुलिस को हादसे में दो युवकों की मौत की सूचना मिली. हालांकि मृत युवक ही लुटेरे थे या नहीं. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
बाइक समेत ट्रक के नीचे घुसे दो युवक, मौत
पालकोट थाना के नाथपुर लौवाकेरा गांव के पास हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement