बाइक समेत नदी में गिरे दो युवक
एक की मौत, एक घायल
एक की मौत, एक घायल
बसिया. प्रखंड से होकर बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी पुल पर बुधवार की देर शाम बाइक समेत दो युवक कोयल नदी में जा गिरे. दुर्घटना में कुसुमटोली निवासी सुजीत खड़िया (25) व पारसनाथ सिंह (30) घायल हो गये. रेफरल अस्पताल बसिया में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में प्राथमिक इलाज के बाद सुजीत खड़िया को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल पारसनाथ उरांव का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों कोनबीर की ओर से अपने घर बसिया जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर कर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है