अनियंत्रित ट्रक ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौत व एक गंभीर
सिसई थाना के पोटरो बाइपास ओवरब्रिज के समीप घटी घटना
सिसई.
सिसई थाना के पोटरो बाइपास ओवरब्रिज के समीप काम कर रहे दो मजदूरों को मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इसमें डाल्टनगंज निवासी बनारसी यादव (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सिसई थाना के रेड़वा गांव निवासी शिवचरण साहू (32) गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ में काम कर रहे अनिल गिरी समय रहते किसी तरह कूद कर किनारे हो गया, जिससे उसकी जान बच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां घायल की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार तीनों आरकेडी कंपनी में मजदूर का काम करते हैं. मंगलवार को तीनों बाइपास के डिवाइडर में काम कर रहे थे. इस दौरान रांची से तेज रफ्तार में आ रहे (सीजी-04एनएच- 9513) ट्रक अनियंत्रित होकर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा. पीछा करता देख रेड़वा के समीप ट्रक को छोड़ कर चालक भागने लगा, जिसे पीछा कर स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर चालक व ट्रक को पुलिस को सौंप दिया गया है.सड़क हादसे में एक की मौत
रायडीह
. थाना क्षेत्र के तुंजटोली निवासी किशोर सिंह (40) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम किशोर व उसका दोस्त सुरेश मिंज व करमू उरांव एक बाइक पर सवार होकर परसा बाजार आये थे, जहां से लौटने के क्रम बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया था. इसके बाद तीनों घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा था. इधर, सोमवार की शाम इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी.युवक की मौत, दो लोग हिरासत में
बिशुनपुर.
थाना क्षेत्र के सेरका गांव में लक्ष्मण नगर निवासी मिथुन नायक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मिथुन सेरका गांव की जमीन की मापी कराने गया था.दुर्घटना में महिला की मौत
गुमला.
सिसई थाना के सैंदा गांव निवासी एक महिला की मौत बाइक की चपेट में आने से हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ पुलिस को सौंपा
बसिया.
थाना मोड़ के समीप स्कूल में चोरी करते हुए तीन नाबालिगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बताते चलें कि उक्त चोर थाना मोड़ स्थित चिराग टेलीकॉम में पिछले दिनों वेंटिलेटर तोड़ कर करीब 30 हजार के मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद एक मोबाइल व ब्लूटूथ बरामद कर ली गयी है. सोमवार की रात उक्त चोरों ने कन्या मवि बसिया में भी चोरी करने का प्रयास किया था. लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी और विद्यालय का ताला टूटने से बच गया.बाइक से गिर कर एक की मौत, एक गंभीर
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के नवाटोली मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से डहुडाड़ गांव निवासी जगदीश लकड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बाइक सवार जीत वाहन लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीत वाहन को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक में सवार होकर जामटोली से अपने घर डहुडांड़ गांव की ओर आ रहे थे, तभी नवाटोली मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गये. इससे जगदीश लकड़ा की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है