Under-17 भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तान अष्टम उरांव के नाम से गुमला के गोर्राटोली गांव में बनेगा स्टेडियम
अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान गुमला की बेटी अष्टम उरांव के नाम से उसके गांव गोर्राटोली गांव में स्टेडियम बनेगा. स्टेडियम निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया गया है. वहीं, PCC सड़क भी बन रही है. वहीं, अष्टम के कच्ची घर को आंबेडकर योजना से पक्का किया जायेगा.
Jharkhand news: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान अष्टम उरांव और खिलाड़ी सुधा अंकिता तिर्की के परिवार एवं गांव वालों को मैच देखने के लिए प्रशासन ने टीवी, बैट्री और टाटा स्काई का सेट-अप बॉक्स उपलब्ध करा दिया है. प्रशासन की टीम बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोर्राटोली स्थित अष्टम उरांव एवं चैनपुर प्रखंड मुख्यालय की सुधा अंकिता तिर्की के घर पहुंची और टीवी उपलब्ध कराया. वहीं, बिशुनपुर पुलिस द्वारा अष्टम के परिवार को 15 पीस कुर्सी भी उपलब्ध कराया गया.
अष्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की के घर लगा टीवी
गुमला डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि कप्तान अष्टम उरांव और सुधा अंकिता तिर्की के घर टीवी नहीं होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने दोनों के घर में टीवी, बैट्री और टाटा स्काई का सेट-अप बॉक्स उपलब्ध कराया, ताकि खिलाड़ी के परिजन रात्रि में मैच का लाइव प्रसारण का आनंद उठा सके. डीसी की इस पहल को परिवार के सदस्यों ने तारिफ की. अष्टम उरांव के घर में टीवी लगने के बाद परिवार एवं गांव वालों में खुशी है. अष्टम के पिता गोरेलाल उरांव एवं मां तारा देवी ने कहा कि बेटी की बुलंदी से हम खुश हैं. मीडिया के माध्यम से मामला उठाने के बाद प्रशासन द्वारा जिस प्रकार तुरंत सहयोग किया गया. इसके लिए हम आभारी हैं.
अष्टम उरांव के नाम से गांव में बनेगा स्टेडियम
अष्टम उरांव का इंडिया टीम का हिस्सा बनने के बाद बनारी गोर्राटोली क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए गांव में नया स्टेडियम बनेगा. डीएसओ हेमलता बून व बीडीओ छंदा भटटाचार्य ने कहा कि गांव में अष्टम उरांव के नाम से स्टेडियम बनेगा. स्टेडियम का डीपीआर तैयार हो गया है. वहीं गोर्राटोली गांव में अष्टम उरांव के नाम से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है. अष्टम का घर कच्ची मिटटी का है. बहुत जल्द इसके स्थान पर आंबेडकर आवास योजना से पक्का घर व शौचालय बनेगा. गांव की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जायेगा.
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
कप्तान अष्टम उरांव के घर में टीवी नहीं है. परिवार के लोग मैच कैसे देखेंगे. यह मुद्दा प्रभात खबर ने उठाया था. समाचार छपने के बाद प्रशासन ने गांव पहुंचकर अष्टम के परिवार को टीवी का पूरा सेट उपलब्ध कराया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.