खटवा नदी से अज्ञात शव बरामद
अलग-अलग घटना
गुमला.
गुमला पुलिस ने खटवा नदी से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. एसआइ मुनेश तिवारी ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि खटवा नदी में एक अज्ञात शव है. इसके बाद सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. शव चार से पांच दिन पुराना है.करंट लगने से युवक गंभीर
गुमला.
सदर थाना के पालकोट रोड निवासी सुमित मंडल बिजली तार की चपेट में आने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सुमित मंडल किसी के घर में बिजली का काम कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आने से घायल हो गया.कीटनाशक खाने से युवती गंभीर
गुमला
. डुमरी थाना क्षेत्र की अर्चना टोप्पो कीटनाशक खाने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. वहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि उसने क्यों कीटनाशक का सेवन किया है. इसकी जानकारी नहीं है. घर में वह अकेली थी. घर के सभी लोग अपने-अपने काम पर गये थे. दोपहर में जब वापस अपने घर लौटे, तो उसे अचेत अवस्था में पाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया.युवक ने खुद काटा था अपना गला
बसिया.
थाना क्षेत्र के सुकुरडा गांव निवासी अमित बारला (20) ने खुद ही तेज हथियार से अपने गले को काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. बताते चलें कि मंगलवार को अमित का अज्ञात लोगों द्वारा गला काटने की अफवाह उड़ी थी. इसके बाद थाना प्रभारी सुनील रविदास ने मामले की जांच की, तब पता चला कि युवक ने खुद ही अपना गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है