झारखंड को 539 किमी लंबी 21 सड़क परियोजनाओं की मिली सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से CM हेमंत ने नयी परियोजनाओं संबंधी रखी कई बात
Jharkhand News (रांची) : 21 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस परियोजना से आवागमन में काफी सुविधा होगी, वहीं उन्होंने झारखंड में राजमार्गों की स्थिति बेहतर करने, सड़कों का चौड़ीकरण और नयी सड़कों पर केंद्र सरकार से सहयोग मिलने का आग्रह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की है.
Jharkhand News (रांची) : 3550 करोड़ रुपये की लागत से 21 सड़क परियोजनाओं की सौगात झारखंड को मिली है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 539 किलोमीटर लंबी 21 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके तहत 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे झारखंड के कई जिलों में आवागमन काफी सरल होगी.
21 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस परियोजना से आवागमन में काफी सुविधा होगी, वहीं उन्होंने झारखंड में राजमार्गों की स्थिति बेहतर करने, सड़कों का चौड़ीकरण और नयी सड़कों पर केंद्र सरकार से सहयोग मिलने का आग्रह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की है.
श्री सोरेन ने 21 सड़क परियोजनाओं के ऑनलाइन लोकार्पण और शिलान्यास के प्रति केंद्रीय मंत्री का आभार भी प्रकट किया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार का साथ देने का वादा भी किया गया. इस दौरान श्री सोरेन ने नयी परियोजनाओं, सड़कों के साथ पौधरोपण और एलीफैंट कॉरिडोर जैसे अन्य विषयों पर भी अपनी बात केंद्रीय मंत्री के सामने रखी.
Also Read: Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 694 नये संक्रमित मिले, आधे से ज्यादा राजधानी रांची से
इन सडकों का हुआ ऑनलाइन लोकार्पण
शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन लोकार्पण किया.
– 24 करोड़ की लागत से 27 किमी लंबी NH 143 ए घाघरा से गुमला खंड का सुदृढ़ीकरण का लोकार्पण
– 28 करोड़ की लागत से 27 किली लंबी NH 75E हाटगम्हरिया से जैंतगढ़ खंड का सुदृढ़ीकरण
– 1116 करोड़ की लागत से 72 किमी लंबी NH 33 व 6 में महुलिया-बहरागोड़ा झारखंड/पश्चिम बंगाल सीमा खंड का चौड़ीकरण
– 712 करोड़ की लागत से 41 किमी लंबी NH 33 में बरही- हजारीबाग खंड का चौड़ीकरण
– 385 करोड़ की लागत से 34 किमी लंबी NH 75 में कचहरी चौक से बिजुपाड़ा खंड का चौड़ीकरण
– 247 करोड़ की लागत से 21 किमी लंबी NH 75 में बिजुपाड़ा से कुड़ू खंड का चौड़ीकरण और
– 284 करोड़ की लागत से 22 किमी लंबी NH 23 में पिस्का मोड़ से पलमा खंड का चौड़ीकरण का लोकार्पण हुआ है.
इन सड़कों का हुआ ऑनलाइन शिलान्यास
– 153 करोड़ की लागत से 44 किमी लंबी NH 143A में कुड़ू से घाघरा सड़क का चौड़ीकरण एवं पुल- पुलिया का पुनर्निर्माण
– 148 करोड़ की लागत से 22 किमी लंबी NH 114A में टावर चौक दुमका से बासुकिनाथ मार्ग का चाैड़ीकरण
– 5 करोड़ की लागत से NH 23 पर छिंदा नाला पर पुल का निर्माण
– 38 करोड़ की लागत से 36 किमी लंबी NH 23 में कोलेबिरा से सिमडेगा तक का सुदृढ़ीकरण
– 39 करोड़ की लागत से 39 किमी लंबी NH 23 में सिमडेगा से बांसजोर तक का सुदृढ़ीकरण
– 114 करोड़ की लागत से 38 किमी लंबी NH 99 में गोनिया से चंदवा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
– 22 करोड़ की लागत से 15 किमी लंबी NH 100 में सिंघानी चौक से बनादाग का सुदृढ़ीकरण
– 43 करोड़ की लागत से NH 99 में चंदवा-टोरी पर आरओबी का निर्माण
– 50 करोड़ की लागत से 19 किमी लंबी NH 99 में गोसाईंडीह-बिहार-झारखंड सीमा से जोरी का सुदृढ़ीकरण
– 35 करोड़ की लागत से 37 किमी लंबी NH 133 में हतबंधा, ललमटिया से गोड्डा का सुदृढ़ीकरण
– 16 करोड़ की लागत से NH 343 में अन्नराज घाटी में सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुधार उपाय
– 3 करोड़ की लागत से NH 114 व 419 में उसरी पुल एवं बराकर पुल का पुनर्वास/ मरम्मत
– 85 करोड़ की लागत से 44 किमी लंबी NH 218 में मुर्गातल से बैंक मोड़, धनबाद का सुदृढ़ीकरण और
– 2 करोड़ की लागत से NH 23 में सराय पानी झरना नाला पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया.
क्या मिलेगा लाभ
21 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से पर्यावरण संरक्षण एवं वाइल्ड लाइफ पैसेज के साथ हरित राजमार्ग का निर्माण होगा. वहीं, तीवग्रति, सुरक्षित यातायात एवं ग्राम कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास में तेजी आयेगी. इसके अलावा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी. इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण से समय के साथ-साथ ईंधन की बचत होगी. इससे प्रदूषण में भी कमी आयेगी. मजबूत सड़क नेटवर्क से यात्रियों का आवागमन और सामानों की ढुलाई सुलभ होगी. ओड़िशा से पश्चिम बंगाल एवं झारखंड को इस्पात सयंत्र लौह अयस्क की माल ढुलाई के लिए किफायती और सुविधाजनक मार्ग प्रशस्त होगा. रांची और हजारीबाग की दिल्ली- कोलकाता के जीटी रोड से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पटना- रांची के आर्थिक कॉरिडोर को मजबूती मिलेगा. फोनलेन के विस्तार से बिजुपाड़ा से कुड़ू, रांची से बिजुपाड़ा एवं पिस्का मोड़ से पलमा तक यातायात की सुविधा सुगम होगी. वहीं, रांची- वाराणसी, रांची- धनबाद एवं रांची- पारादीप भारतमाला इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण से खनिज संपदा की ढुलाई के लिए किफायती एवं सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे राज्य और देश को आर्थिक विकास की दिशा में गति प्रदान होगी.
लोकार्पण व शिलान्यास ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के अलावा केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, राज्य के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद एवं विधायक उपस्थित रहे.
Posted By : Samir Ranjan.