अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत
सड़क दुर्घटना
भरनो. थाना क्षेत्र के चट्टी रोड समसेरा के समीप रविवार की रात समसेरा रथ मेला देख कर घर लौट रहे दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इसमें जामटोली निवासी संजय महली (22) की रिम्स ले जाने के क्रम में मौत हो गयी, वहीं छोटू मलार (22) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त मेला देख कर पैदल घर लौट रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों दोस्तों को कुचल कर घटनास्थल से फरार हो गया.
दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल
गुमला. चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो गांव के समीप रविवार की शाम अचानक मवेशी के सड़क पर दौड़ जाने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में सिविल गांव निवासी प्रवीण खलखो, उसकी पत्नी तेरेसा खलखो, बेटी वेरोनिका खलखो और छह वर्षीय पुत्र विवेक खलखो शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी एक बाइक पर सवार होकर अपनी दादी के गांव कातिंग गये थे, वहां से लौटने के क्रम में अचानक मवेशी के दौड़ जाने से सभी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गय
दो बाइक की टक्कर में पांच घायल
भरनो.
एनएच-23 दुंबो मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में भंडरा थाना क्षेत्र के खिजरी गांव निवासी रवि उरांव, सुमंती कुमारी, शालिनी कुमारी व दूसरी बाइक पर सवार मलगो गांव निवासी आयता उरांव और उसकी पत्नी घायल हो गयी. घटना के बाद सभी घायलों को भरनो सीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.सड़क हादसे में चार युवक घायल
चैनपुर. थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव के समीप स्कूटी पर सवार चार युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया. घायलों में बेंदोरा निवासी मनीष मिंज (25), अनीश तिग्गा (30), आशीष मिंज (20) व दयाल तिर्की (30) शामिल हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक स्कूटी पर चार युवक सवार होकर बिना हेलमेट पहने टोंगो की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर गिर गये.
मेला से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
चैनपुर. थाना क्षेत्र के किरतो गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से गांव के ही हीरालाल बाड़ा (25) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव, एएसआइ मदन शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हीरालाल बाड़ा अपने दोस्त के साथ टिंगटांगर गांव में लगे रथ मेला घूमने गया था. इसके बाद शाम को दोनों वापस घर लौट रहे थे, तभी उसका दोस्त शौच करने की बात कह कर तालाब की ओर चला गया. इसके बाद वह रोड किनारे बैठ कर उसका इंतजार करने लगा. इस बीच चैनपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है