गुमला के सिसई में प्रशासन की घोषणा, शत प्रतिशत वैक्सीन लेने वाले गांवों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

उन क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जायेगा. वैक्सीनेशन हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक व प्रेरित करनेवाले युवा वर्ग के लोगों को प्रशासन की ओर से खेल किट व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी. निरीक्षण के क्रम में पिल्खी मोड़ स्थित सामुदायिक भवन में 40 लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर तत्काल डीसी के निर्देश पर चार फाइल वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2021 12:56 PM

गुमला : गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा अधिकारियों के साथ सिसई प्रखंड के मुरगू गांव पहुंचे. मुरगू गांव के डीलर बसंत कुमार जायसवाल, पिलखी मोड़ सामुदायिक भवन, प्रीति एसएसजी कुदरा व घाघरा पंचायत के सहेली एसएसजी कोचा में वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन शिविर में ग्रामीणों व संबंधित कर्मियों से वैक्सीनेशन के प्रगति से संबंधित जानकारी ली. डीसी ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होगी.

उन क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जायेगा. वैक्सीनेशन हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक व प्रेरित करनेवाले युवा वर्ग के लोगों को प्रशासन की ओर से खेल किट व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी. निरीक्षण के क्रम में पिल्खी मोड़ स्थित सामुदायिक भवन में 40 लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर तत्काल डीसी के निर्देश पर चार फाइल वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी.

सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. घाघरा पंचायत के कोचा गांव में चल रही वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद लोगों से क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर अफवाहों, भय व भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देने और वैक्सीन अवश्य लेने और अन्य लोगों को भी वैक्सीन दिलाने के लिए प्रेरित करने अपील की. मौके पर एसडीओ रवि आनंद, डीएसओ गुलाम समदानी, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, सीआई प्रदीप कुमार, एई प्रशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version