लोहरदगा : डीसी दिलीप कुमार टोप्पो के निर्देश पर जिले के विभिन्न 64 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. टीकाकरण केंद्रों को 18-44 वर्ष, 45 वर्ष से उपर की उम्र के लाभुकों और कुछ केंद्रों पर दोनों उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण के रूप में चिन्हित किया गया.
जिसके तहत 4853 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. जिसमें फर्स्ट डोज 18 से 44 वर्ष के 760 तथा 45 प्लस के 136 वहीं सेकेंड डोज 18 से 44 वर्ष के 2091 तथा 45 प्लस के 1866 लोगों ने लिया. इस क्रम में लोहरदगा में 1069, भंडरा एवं कैरो में1012, किस्को एवं पेशरार में1125, कुडू में 642 तथा सेन्हा में 1005 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिले में अबतक 1,98,269 लोगों ने फर्स्ट डोज तथा 99,297 लोगों ने सेकेंड डोज लिया है.
जिले में कोरोना के मरीज अब निकलने लगे है. हर एक दो दिन के बाद कोरोना के एक दो मरीज सामने आ रहे है. इसको लेकर लोग चिंतित भी देखे जा रहे है. लेकिन कोरोना सिर्फ चिंता करने से नहीं भागेगा. इसके लिए सावधानी जरूरी है. अब कोरोना को लेकर लोग सावधानी बरतना भूल चुके है. हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, शादी विवाह के मौके पर लोग बगैर मास्क के मस्ती करते देखे जा रहे है. जो कि कोरोना को आमंत्रण दे रहा है. बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है और इस भीड़ में लगभग सभी बगैर मास्क के नजर आ रहे है.