भारी बारिश भी नहीं रोक सका कोरोना टीका लेने से इन दो वृद्ध महिलाओं को, दो किमी पैदल चल कर पूरा किया दूसरा डोज

महुआटोली गांव के कोरोना वैक्सीनेशन बूथ में पहुंच कर दोनों वृद्धों ने टीका लिया. समाजसेवी मीरा शर्मा ने कहा कि मैं केरकी महुआटोली क्षेत्र में लगातार लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक कर रही हूं. इसी का परिणाम है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2021 12:46 PM

गुमला. गुमला से 15 किमी दूर केरकी महुवाटोली गांव की 82 वर्षीय परिबा देवी व 77 वर्षीय बिरसो देवी के जज्बे व हौसले को सलाम. ये दोनों वृद्ध महिलाएं लाठी टेक कर दो किमी पैदल चल कर बूथ पहुंचीं. बूथ में कोरोना वैक्सीन ली. इन दोनों महिलाओं का मंगलवार को दोनों डोज पूरा हो गया. भारी बारिश के बावजूद इनके पांव नहीं रुके. बारिश के बीच छाता लेकर दो किमी लाठी ठेकते हुए पैदल चले.

महुआटोली गांव के कोरोना वैक्सीनेशन बूथ में पहुंच कर दोनों वृद्धों ने टीका लिया. समाजसेवी मीरा शर्मा ने कहा कि मैं केरकी महुआटोली क्षेत्र में लगातार लोगों को कोरोना टीका के लिए जागरूक कर रही हूं. इसी का परिणाम है.

दोनों महिलाएं भ्रम व बहकावे को दरकिनार कर प्रथम व द्वितीय डोज दोनों वैक्सीन ली. महिलाओं ने टीका लेने के बाद कहा : कोरोना के हरायेक आहे. सेकरे ले हमरे मन दोनों टीका लेली.

Next Article

Exit mobile version