Loading election data...

दुर्गम रास्तों को पार कर गांवों में पहुंच रही वैक्सीनेशन टीम, फिर भी टीका लेने में पीछे है गुमला

jharkhand news: गुमला के दुर्गम रास्तों को पार कर गांव-गांव पहुंच रही है टीकाकरण टीम और स्वास्थ्यकर्मी सहिया. इसके बावजूद गुमला वैक्सीन लेने के मामले में पीछे है. अब ग्रामीणों को जागरूक करने में पूरा महकमा जुटा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 9:56 PM

Jharkhand news: कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है. फिर भी टीका लेने में गुमला गुमला पीछे है. इसलिए प्रशासन लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण में पूरी शक्ति लगा दी है. दुर्गम रास्तों को पार कर टीकाकरण टीम और स्वास्थ्यकर्मी सहिया गांवों में पहुंच रही. यहां तक कि डीसी, डीडीसी, एसी, एसडीओ, डीएसओ, एलआरडीसी, बीडीओ, सीओ भी गांव-गांव घूम रहे हैं. लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

दुर्गम रास्तों को पार कर गांवों में पहुंच रही वैक्सीनेशन टीम, फिर भी टीका लेने में पीछे है गुमला 3

गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में पथरीले, कंटीले और दुर्गम रास्ते की परवाह किये बिना कोविड टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. कोविड टीकाकरण टीम में शामिल एएनएम, सहिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जेएसएलपीएस की महिलाएं व डीलर ऐसे रास्तों की परवाह किये बिना घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण नहीं लेने वाले 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं.

दुर्गम रास्तों को पार कर गांवों में पहुंच रही वैक्सीनेशन टीम, फिर भी टीका लेने में पीछे है गुमला 4

बता दें कि शुरुआती समय में कोविड टीकाकरण के मामले में गुमला जिला की स्थिति अच्छी थी. पूरे राज्य में टीकाकरण में गुमला जिला तीसरे-चौथे नंबर पर था, लेकिन बाद में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में उपजी तरह-तरह की भ्रांतियों एवं टीकाकरण की धीमी गति के कारण गुमला जिला 24वें नंबर पर पहुंच गया. इसपर डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम को समन्वय बनाकर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Also Read: Jharkhand news: गुमला के दिव्यांग गजेंद्र सिंह आज भी पेंशन के लिए मोहताज, भीख मांगकर गुजर-बसर करने को मजबूर

सरकार द्वारा भी जिले में 15 जनवरी, 2022 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया. इसके बाद डीसी के निर्देश पर टीकाकरण को लेकर न केवल बृहत रूप से कार्य किया जा रहा है. बल्कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाते हुए टीकाकरण भी किया जा रहा है.

बिशुनपुर : गांवों तक पहुंची टीम

बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में टीकाकरण टीम की एएनएम गीता कुमारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकांत यादव, जेएसएलपीएस की दीदी मारिया किंडो तथा जिदान के अमित मिश्रा एवं रूपाली ने घूम-घूम कर नक्सल प्रभावित गांव के लोगों का टीकाकरण किया.

घाघरा : 80 लोगों ने लिया टीका

घाघरा प्रखंड के राजस्व उप निरीक्षक सुशील टोप्पो के नेतृत्व में चिकित्सा टीम प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे में घूम-घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक की. सुशील इंदवार ने बताया कि नेतरहाट रोड में शिविर लगाकर 80 लोगों को वैक्सीन दी गयी. मौके पर सीएचओ गंगावती कुमारी, रमती भगत, नोरवेरता एक्का, प्रमिला मिंज के अलावे कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Weather News: कनकनी के साथ झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, रहें सावधान जारी : कोड़ी गांव में लिया टीका

लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान द्वारा जारी प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत के कोड़ी गांव के विद्यालय परिसर में कोविड टीकाकरण हेतु कैंप लगाया गया. मौके पर नूर मोहम्मद अंसारी, मुखिया दिलीप बड़ाइक, उपप्रमुख अनीमा खलखो, जोसिका कुजूर, सुचिता बेक, मोहम्मद खालिद तनवीर, बजरंग नायक, देवानंद नायक, एएनएम चंद्रावती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

गुमला : गांधी नगर में लिया टीका

गुमला शहर के गांधी नगर में सहिया पिंकी पासवान की देखरेख में एएनएम ने कैंप लगाकर महिलाओं को टीका दिया. कैंप में महिलाएं खुद पहुंची और टीका ली. जो लोग टीका नहीं लिया है. उन लोगों को सहिया ने जागरूक करते हुए टीका लेने के लिए प्रेरित किया.

रिपोर्ट: जगरनाथ, गुमला.

Next Article

Exit mobile version