गुमला : गुमला जिले में कोरोना टीकाकरण बंद है. कारण, गुमला के सभी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गयी है. लोग टीका लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. परंतु वैक्सीन खत्म होने की सूचना पर बैरंग लौट रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है. रांची से गुमला को 200 वायल मिलेगा. उम्मीद है. गुरुवार से पुन: टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के डीडीएम राजीव कुमार ने कहा कि रांची से 200 वायल कोवैक्सीन मिली है जो देर रात तक गुमला पहुंच जायेगी. अगले दिन सभी ब्लॉक में 15-15 वायल कोवैक्सीन दी जायेगी.
बसिया. प्रखंड में मंगलवार से वैक्सीन समाप्त होने के कारण कोरोना टीकाकरण पूरी तरह बंद हो गया हैं. इस संबंध में बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि दो जुलाई को वैक्सीन की कुछ खेप आने की संभावना हैं. जिसके बाद वैक्सीनेशन पुनः चालू किया जायेगा. इधर व्यापक प्रचार प्रसार के बाद वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता आयी थीं. वहीं वैक्सीन समाप्त होने से वैक्सीनेशन सेंटर बंद नजर आया. जिसके बाद वैक्सीन लेने पहु्ंचे कई लोग बैरंग ही वापस लौटे.
Posted By : Sameer Oraon