20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन ने दो भाइयों को कुचला, रिम्स रेफर

घुरती रथ मेला देख लौट रहे थे घर

भरनो.

भरनो चट्टी रोड समसेरा के समीप मंगलवार की रात घुरती रथ मेला देख कर लौट रहे कैरो निवासी निमियस कुजूर (48) व बेलस कुजूर (50) दोनों भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल कर फरार हो गया. इस दौरान भरनो थाना के एसआइ राजेंद्र प्रसाद यादव मेला में ड्यूटी के बाद थाना लौट रहे थे, जहां सड़क किनारे दोनों को अचेत अवस्था में देखा. इसके बाद उन्होंने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया.

कार व बाइक की टक्कर में तीन घायल

पालकोट.

बसिया मोड़ के समीप बुधवार की शाम कार व बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में टेंगरिया खिजूरटोली निवासी असीम उरांव (18), डहुडाड़ खूंटीटोली निवासी प्रकाश मुंडा (19 ) व अरविंद उरांव (18) शामिल हैं. तीनों घायलों को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार उपरोक्त तीनों घायल अपने घर से गुमला की ओर आने के क्रम में बसिया मोड़ के समीप कार से सीधी टक्कर हो गयी.

बोरिंग कराने के नाम पर 82 हजार की ठगी

गुमला.

शहर के चेटर निवासी गीता देवी, संपति उराइन व दिलीप उरांव ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर सरकारी योजना बोल कर बोरिंग करवाने के नाम पर 82 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि घाघरा जग बगीचा निवासी राकेश बड़ाइक ने गीता देवी से 30 हजार, संपति उराइन से 22 हजार व दिलीप उरांव से 30 हजार रुपये नगद लेकर कहा कि लोहरदगा के सेन्हा निवासी रोहित यादव को मैं राशि देने जा रहा हूं. वह आपके घर में बोरिंग कर देगा और अब स्कीम का अंतिम समय है. सरकारी योजना के तहत तीन दिन का स्कीम है. इसमें 30 हजार रुपये आपलोग जमा कीजिये. 10 दिन के अंदर गाड़ी आकर बोरिंग कर देगी. सभी कोई मिलकर राकेश बड़ाइक को पैसा दिये, परंतु अब तक बोरिंग नहीं हुई है. इस निमित उपरोक्त लोगों ने कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें