बेकार पड़ा है टंगरा मार्केट में 40 लाख से बना वेंडिंग जोन

गुमला नप द्वारा सब्जी व फल विक्रेताओं को दुकान देने की योजना विफल

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:51 PM

गुमला.

गुमला नगर परिषद द्वारा शहर के सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से दुकान देने का कार्य विफल साबित हो रहा है. शहर के बड़ाइक मुहल्ला हनुमान मंदिर स्थित टंगरा मार्केट में 40 लाख रुपये की लागत से बना वेंडिंग जोन में महज पांच से छह सब्जी दुकानें लगी है. जबकि नगर परिषद द्वारा उक्त वेंडिंग जोन में 78 सब्जी दुकान व लगभग 25 फल विक्रेताओं के नाम रजिस्ट्रेशन किया गया है. उक्त स्थान पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी दुकान नहीं लगा कर शहर के जशपुर रोड के दोनों किनारे में दुकानें लगायी जाती हैं, जिससे सड़क पर हमेशा जाम लगता है, जबकि नगर परिषद मौन है. इस संबंध में सब्जी विक्रेता अर्जुन महतो ने कहा कि जब से हम सभी सब्जी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, तब से हम सभी यहां बैठते थे. उसके बाद धीरे-धीरे अन्य सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे सब्जी दुकान लगाकर बिक्री कर रहे हैं. इससे यहां कोई ग्राहक नहीं आता है. इस संबंध में मेरे द्वारा नप को लिखित शिकायत की गयी थी, परंतु नगर परिषद द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. वेडिंग जोन में बिजली व शौचालय की व्यवस्था है. इसके बाद भी अन्य सब्जी दुकानदार यहां दुकान नहीं लगाते हैं. सब्जी विक्रेता धीरज कुमार ने कहा कि वेंडिंग जोन में मात्र पांच से छह दुकानदार दुकान लगाते हैं, जिससे हमलोगों की बिक्री नहीं होती है. मांग है कि जिन-जिन लोगों की दुकान का यहां रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनलोगों को नगर परिषद पुन: इस स्थान पर बैठाये. सब्जी विक्रेता वर्षा कुमारी ने कहा कि हम नियम से चल रहे हैं. जहां हमें दुकान मिली है, वहीं हम अपनी दुकान लगा रहे हैं. परंतु नियम से चलने के बाद भी हमें काफी नुकसान हो रहा है. कई बार सब्जी सड़ा कर फेंकनी पड़ जाती है. इस संबंध में नप के पदाधिकारी को कार्रवाई करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version