पीड़ित परिवार की मदद की गयी
आर्थिक तंगी व बीमारी से जूझ रही महिला की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने संज्ञान लिया.
भरनो : आर्थिक तंगी व बीमारी से जूझ रही महिला की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने संज्ञान लिया. बुधवार को डालसा के सचिव आनंदा सिंह के निर्देश पर डालसा के कर्मचारी भरनो पहुंचे.
साथ ही बीमार महिला सीमा देवी के घर जाकर उनकी सुध ली. पीएलवी लक्ष्मण मोची, संजय प्रामाणिक व सोमनाथ उरांव ने उक्त महिला व उसके दिव्यांग बेटे गुड्डू की बीमारी की जानकारी ली.
साथ ही उनका इलाज कराने, राशन कार्ड बनाने, दिव्यांग कार्ड बनाने हेतु कागजात संग्रह किया. डालसा कर्मियों ने बताया कि शीघ्र ही डालसा इस परिवार की सहायता के लिए पहल करेगी. इधर, इस मामले को लेकर बीडीओ विशाल कुमार ने भी एमओ भीम उरांव द्वारा महिला के परिवार को चावल उपलब्ध कराया