12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला: पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, पत्नी के प्रेमी ने रची थी साजिश

गुमला पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विजय की हत्या उसकी पत्नी वरदानी उरांव के प्रेमी बरंदा गांव निवासी दिनेश महतो ने करायी है.

दुर्जय पासवान, गुमला :

गुमला जिला के भरनो प्रखंड स्थित सुपा की पंचायत समिति सदस्य वरदानी उरांव के पति विजय उरांव हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त बरंदा निवासी दिनेश महतो, लोहरदगा जिला के कैरो निवासी शूटर मुस्ताक अंसारी व मुजाहिर अंसारी है. इन अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त देशी पिस्तौल, बाइक सहित कई समान बरामद किया गया है.

पुलिस ने पहले दिनेश को पकड़ा. इसके बाद दिनेश से पूछताछ में उन्होंने हत्या के कारणों का खुलासा किया. गुमला पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विजय की हत्या उसकी पत्नी वरदानी उरांव के प्रेमी बरंदा गांव निवासी दिनेश महतो ने करायी है. वरदानी से दिनेश प्यार करता था. लेकिन उन दोनों के प्यार में विजय अड़चन बन रहा था. विजय को यह पता चल गया था की उसकी पत्नी व दिनेश के बीच चक्कर है.

Also Read: गुमला के इन इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनेगी 10 किमी सड़क

इसके बाद विजय ने दिनेश को जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए दिनेश ने लोहरदगा के दो शूटर मुस्ताक अंसारी व मुजाहिर अंसारी को भरनो बुलाया. विजय की हत्या करने के लिए दिनेश ने दोनों शूटरों को 70 हजार रुपये दिये. इसके बाद 22 दिसंबर की रात 7.30 बजे दोनों शूटर बाइक से तेल भराने के नाम पर विजय की दुकान पर गये.

गाड़ी में पेट्रोल भराने के बाद दोनों ने गुटखा व चॉकलेट खरीदा. फिर गाड़ी मरम्मत करने के नाम पर विजय से शूटरों ने पेचकस की मांग की. जैसे ही विजय पेचकस लेने के लिए मुड़ा, शूटरों ने पीछे से पीठ पर गोली मार दी और भाग निकले. एसपी ने बताया कि जिस समय शूटरों ने विजय को गोली मारी. उस समय मृतक का बेटा भी वहीं था. लेकिन, घटना से दो मिनट पहले विजय ने अपने बेटे को घर के अंदर भेज दिया था. इसके बाद शूटरों ने पहुंचकर विजय को गोली मार दी. एसपी ने बताया कि घटना के वक्त मुस्ताक अंसारी बाइक चला रहा था. जबकि मुजाहिर अंसारी ने विजय को गोली मारी थी.

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

अपराधियों को पकड़ने में श्यामा नंद मंडल पुलिस निरीक्षक, कृष्णा कुमार तिवारी थाना प्रभारी भरनो, पुअनि सुरेंद्र कुमार, पुअनि शिवम गुप्ता, पुअनि नितेश कुमार मिश्रा, पुअनि विवेक कुमार पांडेय, जवान पवन कुमार यादव, संदीप टोप्पो, संजय कुमार, सुनील कुमार सुंडी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें