24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के गुमला आगमन से 2 दिन पहले गांवों के लोगों ने की बैठक, बोले सड़क नहीं बनी, तो 2024 में नहीं देंगे वोट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 दिसंबर को कसीरा पंचायत के छापरटोली गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कसीरा पंचायत आने से दो दिन पहले रविवार को एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 दिसंबर को कसीरा पंचायत के छापरटोली गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कसीरा पंचायत आने से दो दिन पहले रविवार को एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया है. ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार को चेताते हुए कहा है कि अगर एरोड्राम से कसीरा भाया ओलमुंडा से ओकबा तक 30 किमी जर्जर सड़क नहीं बनी, तो 2024 के चुनाव में वोट नहीं देंगे. ग्रामीणों ने सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को चेताया है. वोट चाहिए, तो पहले सड़क बनवाने की पहल करें. ज्ञात हो कि यह सड़क इतनी खराब है कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में परेशानी होती है. बीमार लोग भी परेशान हैं. सड़क खराब होने से कसीरा पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. क्योंकि पुल के बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया है. हर दिन सैकड़ों वाहन चालक जान हथेली पर रख कर पुल पार करते हैं. कसीरा पंचायत सबसे जागरूक है. इस क्षेत्र के लोग खेती-बारी करने में आगे हैं. ऐसे में सड़क नहीं रहने से लोगों को खेती-किसानी व उत्पादित सामग्री बाजार तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर उत्तम कुमार साहू, रोपना साहू, गजिंद्र साहू, कलेंद्र साहू, अनिल साहू, बसंत साहू, शंकर साहू, मोहनी महली, सुमन महली, शीत साहू, प्रीति देवी, कृष्णा साहू, वीरेंद्र साहू, प्रकाश साहू, बनेश्वर साहू, कलेश्वर साहू, बली साहू, कार्तिक साहू, रमेश साहू, छोटू खड़िया, ताराचंद साहू, करमचंद साहू, शुभम साहू, कृष साहू, प्रेम कुमार, आकाश साहू, बाल मोहन साहू, सैलेश साहू, शंकर साहू, बालचंद साहू, वीरेंद्र कुमार साहू, प्रियांशु साहू, सुभाष साहू, संगीता देवी, सतनू साहू, अनूप कुमार साहू, होलिका कुमारी, प्रतिभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, निशा कुमारी, आंचल कुमारी, नमिता कुमारी, सतीश साहू, राहुल बैठा, प्रिंस साहू, शिवानी कुमारी, स्वाति कुमारी, कुलदीप साहू, अमीषा कुमारी, शशिकांत लोहरा, सुमति कुमारी, सुजीत उरांव, रोशनी कुमारी, रितिका कुमारी, रीतू कुमारी, अनूप साहू, रिहा कुमारी, प्रमिला उरांव, छोटी कुमारी, गंगोत्री कुमारी, हीरा कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सुगंती कुमारी मौजूद थे.

सड़क खराब होने से 30 हजार आबादी प्रभावित

सड़क को लेकर रविवार को कसीरा में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण 20 वर्ष पूर्व हुआ था, जो अब जर्जर हो गया है. हर पांच से 10 फीट के बाद सड़क पर गड्ढा बन गया है. बरसात में सड़क पर पानी जमा हो जाता है. यह सड़क ढिढौली उवि, सिसकारी उवि व ममरला उवि को जोड़ता है. साथ ही यह सड़क चार पंचायतों को भी जोड़ती है, जिसकी आबादी 30 हजार से अधिक है.

ग्रामीणों ने सुनायी अपनी पीड़ा

हमारे क्षेत्र की सड़क जर्जर है. गुमला शहर जाने के लिए हमें 10 बार सोचना पड़ता है. हमारी मांग है कि क्षेत्र में डबल लेन रोड बनना चाहिए. हमलोग ठान लिये हैं कि यह सड़क नहीं बनेगी तो, वोट नहीं देंगे.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 को गुमला में, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीडीसी ने वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें