आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों संग मिल कर दो घंटे जाम किया एनएच

गिंडरा महुआटोली के ग्राम प्रधान (पहान) लोधा मुंडा की अपराधियों ने बुधवार की देर शाम की थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:53 PM

गिंडरा महुआटोली के ग्राम प्रधान (पहान) लोधा मुंडा की अपराधियों ने बुधवार की देर शाम की थी हत्या

तिर्रा मुर्गा लड़ाई बाजार से लौटने के क्रम में तीन अपराधियों ने बीच सड़क पर दिया घटना को अंजाम

गुमला

. गुमला थाना स्थित गिंडरा महुआटोली गांव के ग्राम प्रधान (पहान) लोधा मुंडा (50) की अपराधियों ने बुधवार की देर शाम को टांगी से काट कर हत्या कर दी थी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम गुमला सदर अस्पताल में हुआ. इसके बाद दिन के 12 बजे ग्रामीण व परिजन शव को लेकर टावर चौक गुमला पहुंच नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण हाथों में तख्ती लिए थे, जिसमें लिखा हुआ था हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो, मृतक के परिवार को मुआवजा मिले, एसपी व डीसी होश में आओ, गुमला पुलिस हाय-हाय और निर्दोष लोगों की हत्या बंद करने का स्लोगन लिखा था. इधर, ग्रामीणों द्वारा किये गये जाम से रांची व छत्तीसगढ़ मार्ग जाम हो गया, जिससे दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गयी. जाम स्थल से बाइक व साइकिल सवार को भी पार होने नहीं दिया जा रहा था. मौके पर गुमला पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे. पुलिस ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे. एक बजे सीओ हरीश कुमार, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा समझाने व सीओ द्वारा दाह संस्कार के लिए मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

12 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग:

ग्रामीणों ने गुमला पुलिस को लिखित ज्ञापन सौंप 12 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में अमन मुंडा, राशि कुमारी, मार्शल मुंडा, खुदी मुंडा, गांगी देमता, सपन देवी, मुनिता देवी, सुमंती कुमारी, सुशील मुंडा, तीर्थनाथ मुंडा, बसंती देवी, गोइंदा भेंगरा, पूनम भेंगरा, शीबा मुंडा, राजू साह, मीरा कुमारी, बिमला देवी, पालटो देवी, सीता देवी, गुड्डी देवी, मुनीय देवी, सरिता देवी, मानती देवी, रोपनी कुमारी, सुखमनी देवी, ख्रीस्टीना देवी, कलावती देवी, बिरयो देवी आदि मौजूद थे.

बीच सड़क पर तीन युवकों ने टांगी से काटा:

वृंदा डीपाटोली के समीप बीच बाइपास सड़क में तीन अपराधियों ने गिंडरा महुआटोली निवासी लोधा मुंडा की टांगी से काट कर हत्या कर दी. चेहरे व पीठ पर टांगी से वार किया गया. मृतक के बेटे मार्शल मुंडा ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक बजे उसके पिता लोधा मुंडा अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर तिर्रा बाजार मुर्गा लड़ाई देखने व सब्जी खरीदने निकला था. देर शाम जब वह बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने वृंदा बाइपास सड़क स्थित डीपाटोली के समीप उसकी हत्या कर दी. जिस समय लोधा मुंडा की हत्या हो रही थी, वहां से कुछ दूरी पर किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे. लोधा मुंडा जब बचाने के लिए चिल्लाने लगे, तो खेत में काम छोड़ किसान दौड़े, तो अपराधी बाइक से भाग गये. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच शव को बरामद किया था.

ग्रामीणों का आरोप, पुलिस को बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने से फुर्सत नहीं:

जाम में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को बालू व बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने से फुर्सत नहीं है. इसलिए इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं. बाइपास में आये दिन घटनाएं घट रही हैं. इसके बाद भी यहां पुलिस की गश्ती नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने पुलिस से कहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने के बजाय अपराधियों, चोर व बदमाशों का पुलिस पीछा करें, ताकि अपराध कम हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version