10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां व अबुआ आवास का आवेदन फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश

दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग

सिसई.

सिसई में सीएम के कार्यक्रम के दौरान पांच सितंबर को मंईयां व अबुआ आवास योजना के लिए भरे आवेदन प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा फेंके जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. ग्रामीणों ने दोषी अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है. इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार की शाम को पंडरानी गांव में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन ने गरीबों द्वारा भरे गये आवेदन को कार्यक्रम स्थल में ही फेंक दिया था. इसमें हजारों आवेदन बर्बाद हो गये. कुछ आवेदन को ग्रामीण सुरक्षित बचा कर अपने पास रखे हैं. रामचरित्र सिंह ने कहा है कि लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह आवेदन हम लोग प्रखंड प्रशासन को नहीं देंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो प्रखंड कार्यालय में ताला बंद करेंगे. क्योंकि, जब यहां जनता के लिए काम नहीं होगा, तो फिर ऐसे कार्यालय का यहां कोई जरूरत नहीं है. साथ ही सिसई विधायक का विरोध करते हुए कहा है कि इस विधायक के संरक्षण में सिसई विधानसभा के चारों ब्लॉक भ्रष्टाचार के मामले में चरम पर है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब ग्रामीण जनता देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें