13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों पर ग्रामीणों का हमला, हथियार लूटे, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

jharkhand news: गुमला जिला के कुम्हरिया गांव की जमीन पर कब्जा करने पहुंचें दर्जनों लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान हमला कर वाहनों को तोड़ा और हथियार लहरा रहे लोगों से हथियार भी लूटा. हालांकि, पुलिस की सक्रियता से स्थिति सामान्य हुआ.

Jharkhand news: गुमला थाना के कुम्हरिया गांव में जमीन पर कब्जा करने गये कुछ लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान गाड़ी को तोड़ दिया. वहीं, हथियार लहरा रहे लोगों को पीटकर उनका हथियार भी ग्रामीणों ने लूट लिया. बाद में हथियार वापस कर दिया. विवाद की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस पहुंची और उग्र भीड़ से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों को बचाया. ग्रामीणों के हमले में दो लोग घायल हुए. जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद घायलों की स्थिति ठीक है.

पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना

बताया जा रहा है कि कुम्हरिया में राजा की जमीन है. जिसे कुछ लोगों ने अपने नाम से एग्रीमेंट करा लिया है. उस जमीन पर कब्जा करने एवं नींव खोदने के लिए शुक्रवार को एक दर्जन लोग पहुंचे थे. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो ग्रामीणों ने जमीन पर नींव खोदने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त जमीन पर लंबे समय से रामनवमी पर्व को लेकर झंडा मिलान से लेकर कई कार्यक्रम होता आ रहा है. इसलिए जमीन किसी को लेने नहीं देंगे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कराया. जिससे बड़ी घटना टल गयी.

Also Read: तेली जाति को ST का दर्जा देने की बढ़ी मांग, गुमला से रांची 100 किमी तक लोगों ने बनायी मानव श्रृंखला
जमीन विवाद मामले में पुलिस कर रही जांच

थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि कुम्हरिया गांव में कुछ जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. दो लोग घायल हुए है. दोनों को हल्की चोंटे लगी है. वहीं, हथियार लहराने की बात पूछने पर थानेदार ने कहा कि हमें भी ऐसी सूचना मिली है. लेकिन, अभी तक कुछ साक्ष्य नहीं मिला है. अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र ही दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर मामले की लिखित शिकायत लेकर दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें